“Mai To Har Mod Par Tujhko Doonga Sada”
- Naqsh Lyallpuri
.....................Shishir Krishna Sharma
Posters provided by : Shri S.M.M.Ausaja
English translation
edited by : Ms. Aksher Apoorva
Video edit by :
Shri Manaswi Sharma

![]() |
'allah ke nek bande' - sarfarosh |
This particular period gave a new direction to my life.
Actually my Urdu teacher Ramlal ji was so happy with my hand writing and the
style of writing that he would take my entire note books at the end of the year
so that he could show them to the students of other classes as example. With
his inspiration I started taking interest in literature and also into writing.
Master ji said, if I choose literature as a subject then I’ll definitely
achieve new heights in my life. But my father wanted me to become an engineer
like he was and he compelled me to opt for science subjects, which I reluctantly
did. But due to lack of interest I never attended science classes. Though I successfully
passed my 12th my marks in science subjects were very low. My father’s
dream to see me as an engineer shattered and he was very angry with me when he
saw the mark sheet.
![]() |
'ulfat me zamaane ki' - call girl |
![]() |
'shaayar to nahi hoon' - insaaf ka mandir |
I came in contact with many Lahore based writers and
poets and started showing my writings to them.. I learnt a lot from those genius
people. But this didn’t last very long as the partition of the country took
place very soon and we had to run away to India. We came to Lucknow where one of
my father’s friend’s son was in service. We settled in Lucknow with his help
where my father opened a workshop but our financial conditions went from bad to
worse. Apart from my parents I also had 2 younger sisters in our family. I wanted
to earn to help my father but despite all my efforts I couldn’t find a job. I was
so frustrated that one day, without informing anybody I left my home. With
empty hands and empty pockets I boarded a train to Mumbai. The only thing that I
had in mind at that time was that I’ll have to be self dependent but I didn’t know
how to fulfill my dream. This happened in the summers of 1949.
I had a pen-friend Pradeep
Nayyar in Mumbai whom I had never met in person. I alighted at Dadar station at
around 2 PM and reached Pradeep’s address at Rehmat Manzil, Dadar (east). But I
found his flat locked. One lady who resided in his neighborhood informd me that
Pradeep had gone to Pune and was set to return after 15 days. Hungry and
thirsty, I was literally on road among strangers now, that too in a city which
was completely unknown to me. Then I met one elderly sardarji coming from the
opposite direction. I requested him to guide me to some place to stay. He
directed me to the Gurudwara behind City light Cinema at Matunga where I could stay
and have food in ‘Langar’ for free for 8 days.

Kuldeep ji helped me a lot
during those 8 days. Before leaving for Lucknow not only he arranged for my
stay at the Gurudwara for another week but also gave me 20 Rupees which was a
handsome amount at that time. I always remembered and will never forget his
generosity. We remained in touch forever.

![]() |
tumhe ho na ho mujhko to itna yaqeen hai - gharonda |
![]() |
hrishikesh mukerjee |
One fine day I received letter from one of my friends from Lucknow. It was a proposal of marriage for his sister. I wrote him back that I always tried to do the things at my own but the marriage is one thing that I’ll do with the blessings of my parents. He showed my reply to my father which made him very happy. And then my father showed my letter with pride to his friends who said that his son had gone out of his control. Eventually I got married in the year 1953 and my relation with my parents became cordial.
![]() |
dil ki rahein |
![]() |
call girl |
That Punjabi movie was the 1953 release ‘Jijaji’ which
was so big a hit that within no time offers for Punjabi movies started pouring
in. After ‘Jijaji’ I wrote songs in approximately 40 Punjabi movies like ‘Eh
Dharti Punjab Di’, ‘Paubara’, ‘Dharti Veeran Di’, ‘Satt Saliyan’, ‘Laiye Toad
Nibhaiye’, ‘Satguru Teri Oat’, ‘Kunwara Mama’, ‘Neem Haqeem’, ‘Sapni’, ‘Jagwala
Mela’, ‘Maa Di Goad’, ‘Patola’, ‘Taqraar’, ‘Madhi Da Deeva’ and ‘Watna Taun
Door’ for composers Sapan-Jagmohan, Harbans, S.Madan, Dattaram, B.N.Bali, Raj
Soni, Surinder Kohli, Hansraj Behl, Jagjeet Kaur, Ved Sethi, Babul, Husnlal
Bhagatram, Khayyam, Chitragupt, Mohinderrjit Singh, Master Allarakha and
Kuldeep Singh.
![]() |
'rasm-e-ulfat ko nibhayein kaise - dil ki rahein |
I worked with composers like Gulshan Soofi, Harbans,
Shafi M.Nagri, Manohar, C.Arjun, Sapan Jagmohan and G.S.Kohli and wrote songs
in many stunt movies like ‘Ghamand’ (1955), ‘Rifle Girl’ (1958), ‘Circus Queen’
(1959), ‘Choron Ki Barat’ ( 1960), ‘Road No. 303’ (1960), ‘Black Shadow’
(1961), ‘Jimbo Finds A Son’ (1966), ‘Naujawaan’ (1966), ‘Sangdil’ (1967) and ‘Jaalsaaz’
(1969). Of these, ‘Choron Ki Barat’ was directed by Pradeep Nayyar, the same
pen friend of mine who resided in Dadar (east) and whose door was locked when I
reached his home on my first day in Mumbai. I was one of 5 lyricists of ‘Choron Ki Barat’. Other 4
were Farookh, Ghazi, Saajan Bihari and Gulzar Deenvi, who is known as Gulzar today.
Of total 6 songs in this movie I wrote one song ‘le maar haath pe haath goriye
kar le pakki baat’ and Gulzar Deenvi wrote ‘ye duniya hai taash ke patte issko
karo salaam’.
(Gulzar claims that his debut film song was Bandini’s ‘mora gora ang layi le’ which was a 1963 release. But his claim is incorrect. Truth is that Gulzar had already written 3 songs in the movie ‘Diler Haseena’, 1 song in ‘Choron Ki Barat’ and 4 songs in ‘Shriman Satyawadi’ with the pen-name ‘Gulzar Deenvi’ and all these 3 movies were made in 1960. He also wrote ‘ganga aaye kahaan se’ in ‘Kabuliwala’ in 1961. Reason behind his false claim regarding ‘mora gora ang layi le’ should be best known to him only but Naqsh Sahib’s video confirms the truth as mentioned above.)
(Gulzar claims that his debut film song was Bandini’s ‘mora gora ang layi le’ which was a 1963 release. But his claim is incorrect. Truth is that Gulzar had already written 3 songs in the movie ‘Diler Haseena’, 1 song in ‘Choron Ki Barat’ and 4 songs in ‘Shriman Satyawadi’ with the pen-name ‘Gulzar Deenvi’ and all these 3 movies were made in 1960. He also wrote ‘ganga aaye kahaan se’ in ‘Kabuliwala’ in 1961. Reason behind his false claim regarding ‘mora gora ang layi le’ should be best known to him only but Naqsh Sahib’s video confirms the truth as mentioned above.)
Video edit by : Shri Manaswi Sharma
‘Road No. 303’ was composer C. Arjun’s debut movie whereas ‘Rifle
Girl’ and ‘Black Shadow’s composer Harbans’s identity was as the son of
composer (late) Pt. Amarnath. I worked with Harbans in 3 movies with the
pen-name ‘Shaad’. My identity as the lyricist of Punjabi movies was so strong
that composer Ravi’s song ‘ghoda pishori mera tanga lahori mera’ from the movie
‘Pyaar Ka Bandhan’ which was written by Sahir Ludhianvi was played on the
Akashwani for long with my name only because there was abundance of Punjabi
words in it. Meanwhile credit to my song ‘dhani chunar mori haaye re jaane
kahan udi jaaye re’ in the 1959 release movie ‘Madhu’ was given to Shailendra
for the same reason.
![]() |
sunil dutt |
![]() |
dev anand |
I also wrote title songs for many T.V. serials telecast
on Doordarshan and private channels. These include ‘Intezar Aur Sahi’,
‘Shikwa’, ‘Daraar’, ‘Adhikar’ ‘Waris’, ‘Kartavya’, ‘Abhiman’, ‘Milan’,
‘Sukanya’, ‘Ankahi’, ‘Savera’, ‘Chunauti’, ‘Virasat’, ‘Ashiyana’, ‘Bazaar’,
‘Grihdaah’, ‘Shrikant’, ‘Mujrim Hazir Hai’, ‘Amanat’, ‘Campus’, ‘Kitty Party’,
‘Dehleez’, ‘Mulq’, ‘Ye Ishq Nahin Asaan’, ‘Sarhadein’, ‘Vikram Vetaal’,
‘Savera’ and ‘Bikhri Aas Nikhri Preet’.
![]() |
'mumtaz tujhe dekha' - taj mahal |
I wrote a ghazal ‘saaz-e-dil naghma-e-jaan’ for the 2006
release movie ‘Yatra’ which was sung by Talat Azeez under the baton of composer
Khayyam. After a gap of almost 8 years, recently I wrote a bhajan ‘laagi re lagan’
for the movie ‘Sabka Saibaba’. Composed by Anchal Talseria, this bhajan is sung
by Sukhwinder Singh.

![]() |
with his family |
Naqsh saheb died on 22 January 2017 at the age of 89 in Mumbai.
Acknowledgements
: We are thankful to Shri Harmandir Singh ‘Hamraz’, Shri Harish Raghuvanshi and
Shri S.M.M.Ausaja for their valuable suggestions, guidance and
help.
Special thanks
to Ms. Aksher Apoorva for editing of the English translation.
(Originally published in www.anmolfankaar.com)
........................................................................................................
Links :
mai teri
hoon tu mera hai / jaggu / 1952
aaya re aaya saawan / ghamand / 1955
baaje ghungharwa naache jiyarwa / rifle
girl / 1958
dhani chunar mori haaye re
/ madhu / 1959
o dilwaale nigahein mila / circus queen / 1959
pehli pehli baar mile hain / road no.
303 / 1960
kal maine ek sapna dekha / jaalsaaz /
1969
mai to har mod par tujhko doonga sada / chetna / 1970
kai sadiyon se kai janmo se / milap / 1972
rasme ulfat ko nibhayein kaise / dil ki
rahein / 1973
ulfat me zamaane ki har rasm ko thukrao / call girl / 1974
tumhe ho na ho mujhko to itna yaqeen hai
/ gharonda / 1977
tumhe dekhti hoon to lagta hai aise /
tumhare liye / 1978
qadar toone na jaani / noorie / 1979
mana teri nazar me / ahista ahista / 1981
chandni raat me har baar tumhe dekha hai
/ dil-e-nadaan / 1981
pyaar ka dard hai / dard / 1981
chitthiye / henna / 1991
mumtaz tujhe dekha / taj mahal / 2005
saaz-e-dil naghma-e-jaan / Yatra / 2006
http://youtu.be/QZi85E9aDco
........................................................................................................
........................................................................................................
“मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा”
– नक़्श लायलपुरी
..............शिशिर कृष्ण शर्मा
नक़्श लायलपुरी नाम है उन शायर का जिन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में बतौर उत्कृष्ट गीतकार हमेशा याद किया जाता रहेगा। पिछले क़रीब छह दशकों से हिन्दी और पंजाबी सिनेमा के गीत-संगीत को अपनी लेखनी से समृद्ध करते आ रहे नक़्श साहब मुम्बई के ओशिवरा क्षेत्र में स्थित अपने निवासस्थान पर ‘बीते हुए दिन’ के लिए ख़ासतौर से समय निकाला और अपने निजी और व्यावसायिक जीवन के विषय में विस्तार से बातचीत की। प्रस्तुत है नक़्श लायलपुरी साहब की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी :
मेरा जन्म
24 फरवरी 1928 को अविभाजित भारत के पश्चिमी पंजाब स्थित लायलपुर ज़िले के गांव चक नम्बर 118 में हुआ था। पिता पॉवर हाऊस में इंजीनियर थे। दस महिने का हुआ कि मेरी मां गुज़र गयीं, जिसकी वजह से पिताजी को दूसरी शादी करनी पड़ी। चौथी तक की मेरी पढ़ाई गांव के ही प्राईमरी स्कूल में हुई। पिताजी का ट्रांसफ़र रावलपिण्डी हुआ तो पांचवी से आठवीं तक की पढ़ाई मैंने रावलपिण्डी में की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए लायलपुर शहर में हॉस्टल में दख़िला ले लिया। यही वो दौर था जिसने मेरे जीवन को एक नयी दिशा दी थी। दरअसल हमारे उर्दू के मास्टर रामलालजी मेरी लिखाई और लेखन शैली से इतने प्रभावित थे कि साल के आख़िर में मेरी कॉपियां अपने पास रख लेते थे ताकि बड़े छात्रों को दिखाकर उनके सामने उदाहरण रख सकें। उन्हीं की प्रेरणा से मेरा रूझान साहित्य की तरफ़ होने लगा था और मैं थोड़ा-बहुत लिखने भी लगा था।
मास्टरजी का कहना था, अगर मैं विषय के रूप में साहित्य को चुनूं तो जीवन में काफ़ी आगे जाऊंगा। लेकिन पिताजी चाहते थे कि मैं भी उन्हीं की तरह इंजीनियर बनूं, इसलिए उनके कहने पर मजबूरन मुझे विज्ञान के विषय चुनने पड़े, हालांकि रूचि न होने के कारण मैं कभी भी विज्ञान की कक्षा में नहीं गया। नतीजतन 12वीं तो पास कर ली लेकिन विज्ञान में मुझे बेहद कम नंबर मिले। पिताजी को मुझे इंजीनियर बनाने का सपना टूटता सा नज़र आया तो वो मुझ पर बरस पड़े। उस रोज़ मैंने साफ़ शब्दों में उनसे कह दिया कि मेरी दिलचस्पी विज्ञान या इंजीनियरिंग में ज़रा भी नहीं है। इस बात पर और भी ज़्यादा नाराज़ होकर उन्होंने मुझे आगे पढ़ाने से साफ़ इंकार कर दिया। उस वाक़ये ने भले ही मजबूरी में सही, लेकिन मुझे एक रास्ता ज़रूर सुझाया और मैं लाहौर जाकर वहां से छपने वाले, हीरो पब्लिकेशन के उर्दू दैनिक ‘रंजीत निगारा’ में नौकरी करने लगा। इस तरह से पत्रकारिता की मेरी शुरूआत हुई थी।
लाहौर में लेखकों-शायरों की महफ़िलों में उठना-बैठना शुरू हुआ तो मैं भी उन्हें अपना लिखा सुनाने लगा। उन ज़हीन हस्तियों के सोहबत में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। लेकिन ये सिलसिला ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। उन्हीं दिनों मुल्क़ का बंटवारा हुआ और शरणार्थियों के क़ाफ़िले के साथ हम लोगों को लखनऊ चले आना पड़ा, जहां पिताजी के एक दोस्त का बेटा नौकरी करता था। उन्होंने लखनऊ में जमने में पिताजी की बहुत मदद की। पिताजी ने लखनऊ में एक वर्कशॉप खोली लेकिन घर के माली हालात बद से बदतर होते चले गए। घर में माता-पिता और मेरे अलावा दो छोटी बहनें भी थीं। ऐसे में मुझ पर दबाव पड़ने लगा कि मैं भी कमाना शुरू करूं। बहुत कोशिशों के बाद भी कोई काम नहीं मिला तो परेशान होकर एक रोज़ मैंने बिना किसी को बताए चुपचाप घर छोड़ दिया। ख़ाली हाथ और ख़ाली जेब लिए बिना टिकट मैं मुम्बई जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। उस वक़्त बस एक ही धुन सवार थी कि अपने पैरों पर खड़े होना है, लेकिन कैसे, ये मुझे मालूम नहीं था। ये 1949 की गर्मियों का वाक़या है।
मुम्बई में मेरे एक पत्र-मित्र प्रदीप नैयर रहते थे जिनसे मैं कभी मिला नहीं था। दोपहर के एक बजे ट्रेन से दादर स्टेशन पर उतरा। प्रदीप के, रहमत मंज़िल, दादर पूर्व के पते पर पहुंचा तो वहां ताला लटका मिला। पड़ोस की महिला ने बताया वो पूना गए हुए हैं और पन्द्रह दिनों बाद लौटेंगे। अब मैं भूखा-प्यासा, अजनबी शहर में अनजान लोगों के बीच पूरी तरह से सड़क पर था। सामने से चले आ रहे एक बुज़ुर्ग सरदारजी से मैंने पूछा आसपास कोई सराय होगी, तो उन्होंने विस्तार से मेरी बात सुनकर मुझे माटुंगा में सिटीलाईट सिनेमा के पीछे गुरूद्वारे का पता देते हुए कहा, वहां जाओ, आठ दिन रहने की जगह मिलेगी और साथ में दोनों वक़्त का लंगर भी। पैदल घिसटता हुआ मैं क़रीब साढ़े चार बजे गुरूद्वारे पहुंचा तो लंगर ख़त्म हो चुका था। थका-हारा, वहीं फ़र्श पर लेट गया।
पास ही में बिस्तर पर एक लड़का लेटा हुआ था। मेरी नज़र उसके सिरहाने रखी उर्दू पत्रिका “नक़ूश” पर पड़ी। पत्रिका के बहाने उनसे बातचीत शुरू हुई तो पता चला, उनका नाम कुलदीप सिंह है और वो भी लखनऊ के रहने वाले हैं। लखनऊ में लाटूश रोड पर उनकी मोटर-पार्ट्स की दुकान थी जिसकी ख़रीदारी के सिलसिले में वो मुम्बई आए थे। ये पता चलने पर कि मैं शायर हूं वो बहुत ख़ुश हुए। उन्होंने मुझे साफ़ लुंगी और साबुन दिया, मैं नहा-धोकर ग़ुसलखाने से बाहर निकला और फिर जो सोया तो नींद तभी खुली जब कुलदीप जी ने रात के लंगर के वक़्त मुझे ज़बर्दस्ती उठाया।
...तो ये था इस अजनबी शहर में मेरा पहला दिन !
कुलदीप सिंह जी ने उन आठ दिनों में मेरी भरपूर मदद की। लखनऊ लौटने से पहले उन्होंने न सिर्फ गुरुद्वारे में मेरे ठहरने के इंतज़ाम को और एक हफ़्ते के लिए बढ़वाया बल्कि जाते वक़्त मुझे बीस रूपए भी दिए जो उस ज़माने में अच्छी-ख़ासी रक़म हुआ करती थी। उनके इस एहसान को मैं न तो कभी नहीं भूला हूं और न ही कभी भुला पाऊंगा। आगे चलकर भी हमारा सम्पर्क हमेशा बना रहा।
मुझे अगर कोई शौक़ था तो वो था पान खाने का, जिसने आगे चलकर मेरे लिए इस अजनबी शहर में एक अहम रास्ता खोला। दरअसल अपने शौक़ के चलते पान की दुक़ान पर मेरा आना-जाना लगा रहता था। उन दिनों गुरूद्वारे में मेरा रहने का वक़्त ख़त्म होने वाला था। तभी एक रोज़ पान की दुक़ान पर अचानक मेरी मुलाक़ात लाहौर के रहने वाले एक दोस्त दीपक आशा से हुई जो लाहौर में बनी फ़िल्म “पराए बस में” (1946) में खलनायक का किरदार निभा चुके थे। ये वोही दीपक आशा थे जिन्होंने आगे चलकर धरम कुमार के नाम से घमण्ड (1955), रोड नं.303 (1960), संगदिल (1967) और मर्डर ऑन हाईवे (1970) जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया था। दीपक मुझे अपने घर ले गए और इस तरह इस शहर में कुछ वक़्त के लिए मेरा रहने का इंतज़ाम भी हो गया। धीरे-धीरे दोस्ती का मेरा दायरा बढ़ने लगा।
उन्हीं दिनों डाकतार विभाग में नौकरी मिली तो ज़िंदगी सुचारू रूप से चलने लगी। लेकिन साल भर के अंदर ही नौकरी से ऊब होने लगी तो इस्तीफ़ा दे दिया। फिर हम कुछ दोस्तों ने मिलकर एक नाटक तैयार किया जिसमें मशहूर अभिनेता राममोहन भी एक रोल करने वाले थे, जो उन दिनों जगदीश सेठी के निर्देशन में बन रही फ़िल्म जग्गू में भी बतौर सहायक-निर्देशक काम कर रहे थे। मेरे लिखे नाटक और उसके गीतों से राममोहन इतने प्रभावित थे कि उन्होंने मुझे जगदीश सेठी जी से मिलवाया। फ़िल्म जग्गू में हंसराज बहल के संगीत निर्देशन में पहले से ही सात गीतकार ट्रायल पर काम कर रहे थे, जिनमें से भरत व्यास, वर्मा मलिक, असद भोपाली और ए.शाह शिकारपुरी के अलावा मुझे भी चुन लिया गया। उस फ़िल्म में मैंने एक कैबरे गीत लिखा था, “मैं तेरी हूं तू मेरा है दिल लेता जा”, जिसे कुलदीप कौर पर फ़िल्माया गया था। इस तरह साल 1952 में बनी फ़िल्म जग्गू से बतौर गीतकार मेरे करियर का श्रीगणेश हुआ।
उर्दू शायरी में चूंकि हमेशा से उपनाम के आगे शहर का नाम लगाने का चलन रहा है इसलिए मैं लाहौर में ही जसवंतराय शर्मा से ‘नक़्श लायलपुरी’ हो चुका था। उधर लखनऊ में घरवालों को भी पता चल चुका था कि मैं मुम्बई में हूं और हमारे बीच फिर से सम्पर्क स्थापित हो चुका था, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि मैं फ़िल्मों में काम करने लगा हूं, उन्होंने मुझसे संबंध तोड़ दिए। उधर फ़िल्म जग्गू के रिलीज़ होने के बाद भी मेरा संघर्ष जारी रहा। उसी दौरान लखनऊ के एक दोस्त ने पत्र के ज़रिए अपनी बहन का रिश्ता मेरे लिए भेजा जिसके जवाब में मैंने उसे लिखा कि मैंने ज़िंदगी में हरेक काम अपने पैरों पर खड़ा होकर करने की कोशिश की है लेकिन शादी मैं अपने मां-बाप की मरज़ी से करूंगा। उसने मेरा पत्र मेरे पिताजी को दिखाया तो उन्हें बेहद ख़ुशी हुई। पिताजी ने वो पत्र बेहद गर्व से अपने उन सभी दोस्तों को दिखाया जो कहते थे कि उनका बेटा उनके कहे में नहीं है। इस तरह साल 1953 में मेरी शादी हुई और घरवालों के साथ मेरे संबंध सामान्य हो गए।
मेरी ज़िम्मेदारियां बढ़ रही थीं। संघर्ष बदस्तूर जारी था। दिन बेहद परेशानियों में ग़ुज़र रहे थे। मेरी उर्दू इतनी नफ़ीस थी कि लोग मुझे पंजाबी मानने को तैयार ही नहीं होते थे। इसके बावजूद एक रोज़ सपन-जगमोहन ने मुझे एक सौ एक रूपए एडवांस देकर पंजाबी फ़िल्म में गीत लिखने को कहा। मैं ठहरा उर्दू का शायर, आत्मविश्वास था नहीं लेकिन पैसे की सख़्त ज़रूरत के चलते रात भर जागकर सोलह गीतों के मुखड़े लिख डाले। पत्नी को हिदायत दी कि पैसा ख़र्च न करें, शायद वापस करने पड़ें। सुबह होते ही सपन-जगमोहन से मिला तो गीत सुनते ही वो उछल पड़े। वो फ़िल्म थी 1953 में बनी “जीजाजी” जो इतनी जबर्दस्त हिट हुई कि मेरे सामने पंजाबी फ़िल्मों की लाईन लग गयी।
“जीजाजी” के बाद मैंने सपन-जगमोहन, हरबंस, एस.मदन, दत्ताराम, बी.एन.बाली, राज सोनी, सुरिंदर कोहली, हंसराज बहल, जगजीत कौर, वेद सेठी, बाबुल, हुस्नलाल-भगतराम, ख़ैयाम, चित्रगुप्त, मोहिंदरजीत सिंह, मास्टर अल्लारक्खा और कुलदीप सिंह जैसे संगीतकारों के लिए “एह धरती पंजाब दी”, “पौबारा”, “धरती वीरां दी”, “सत सालियां”, “लाईए तोड़ निभाईये”, “सतगुरू तेरी ओट”, “कुवांरा मामा”, “नीम हक़ीम”, “सपनी”, “जगवाला मेला”, “मां दी गोद”, “पटोला”, “तकरार”, “मढ़ी दा दीवा” और “वतनां तौं दूर” जैसी करीब चालीस फ़िल्मों में गीत लिखे। मेरा आर्थिक संघर्ष तो कुछ हद तक ख़त्म हो चुका था लेकिन डर था कि कहीं पंजाबी फ़िल्मों का ही गीतकार बनकर न रह जाऊं। भले ही मैंने जग्गू जैसी सामाजिक फ़िल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन हिंदी फ़िल्मों के जो भी गिने-चुने प्रस्ताव मेरे पास आ रहे थे वो सभी सी-ग्रेड स्टण्ट फ़िल्मों के थे, जिन्हें मैं लगातार ठुकराता जा रहा था। ऐसे में एक रोज़ तंग आकर पत्नी ने मुझसे कहा, एक तो वो लोग होते हैं जिन्हें काम ही नहीं आता, दूसरे वो, जिन्हें काम तो आता है, लेकिन मिलता नहीं, और तीसरे आप जैसे जिन्हें काम आता भी है, मिलता भी है लेकिन आप करना ही नहीं चाहते। उनकी बात से मुझे झटका लगा और मैंने बग़ैर फ़िल्म का स्तर देखे, हिंदी फ़िल्मों में भी लिखना शुरू कर दिया।
उस दौर में मैंने “घमण्ड” (1955), “राईफ़ल गर्ल” (1958), “सर्कस-क्वीन” (1959), “चोरों की बारात” (1960), “रोड नं. 303” (1960), “ब्लैक शैडो” (1961), “ज़िंबो फ़ाईण्ड्स ए सन” (1966), “नौजवान” (1966), “संगदिल”(1967) और “जालसाज़” (1969) जैसी कई स्टण्ट फ़िल्मों में गुलशन सूफ़ी, हरबंस, शफ़ी एम.नागरी, मनोहर, सी.अर्जुन, सपन जगमोहन और जी.एस.कोहली जैसे संगीतकारों के साथ काम किया। इनमें से फ़िल्म “चोरों की बारात” के निर्देशक मेरे वोही पत्रमित्र प्रदीप नैयर थे, जिनके दादर स्थित घर पर मुम्बई में मैं सबसे पहले पहुंचा था और जहां मुझे ताला लटका मिला था। इस फ़िल्म में कुल पांच गीतकारों में मेरे साथ फ़ारूख़, ग़ाज़ी और साजन बिहारी के अलावा ग़ुलज़ार दीनवी नाम के भी एक गीतकार थे जिन्हें आज गुलज़ार के नाम से जाना जाता है। फ़िल्म “चोरों की बारात” के कुल छह गीतों में से मैंने एक गीत “ले मार हाथ पे हाथ गोरिए कर ले पक्की बात” लिखा था तो गुलज़ार दीनवी का लिखा गीत था, “ये दुनिया है ताश के पत्ते इसको करो सलाम”।
फ़िल्म “रोड नं.303” से संगीतकार सी.अर्जुन ने अपना करियर शुरू किया था तो “राईफ़ल गर्ल” और “ब्लैक शैडो” जैसी फ़िल्मों के संगीतकार हरबंस को संगीतकार पण्डित अमरनाथ के बेटे के तौर पर कहीं ज़्यादा जाना जाता था। हरबंस की तीन फ़िल्मों मैंने “शाद” के नाम से गीत लिखे थे। उधर पंजाबी फ़िल्मों का गीतकार होने की मेरी पहचान इतनी गहरी जड़ें जमाए हुए थी कि रवि के संगीत में साहिर लुधियानवी का लिखा फ़िल्म “प्यार का बंधन” का गीत “घोड़ा पिशौरी मेरा, तांगा लाहौरी मेरा” आकाशवाणी पर काफ़ी वक़्त तक सिर्फ इसलिए मेरे नाम से बजता रहा क्योंकि उसमें पंजाबी के अल्फ़ाज़ की भरमार थी। और शायद इसी वजह से रोशन के संगीत में फ़िल्म मधु (1959) के मेरे लिखे गीत “धानी चुनर मोरी हाए रे, जाने कहां उड़ी जाए रे” का श्रेय काफ़ी समय तक शैलेन्द्र को मिलता रहा।
(गुलज़ार दावा करते हैं कि उनका पहला गीत साल 1963 में बनी फ़िल्म ‘बन्दिनी’ का मोरा गोरा अंग लई ले’ था। लेकिन उनका ये दावा सही नहीं है। सच ये है कि गुलज़ार साल 1960 में बनी तीन फ़िल्मों ‘दिलेर हसीना’ (3 गीत),
‘चोरों की बारात’ (1 गीत) और ‘श्रीमान सत्यवादी’ (4 गीत) में गुलज़ार ‘दीनवी’ के नाम से लिख चुके थे। साल
1961 में बनी फ़िल्म “क़ाबुली वाला’ का गीत ‘गंगा आए कहां से’ भी गुलज़ार ने ही लिखा था। गीत ‘मोरा गोरा अंग लई ले’ के सम्बन्ध में ग़लत दावे की वजह वोही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन इस आलेख के साथ संलग्न नक़्श साहब का वीडियो ज़रूर उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि करता है।)
फ़िल्म “रोड नं.303” से संगीतकार सी.अर्जुन ने अपना करियर शुरू किया था तो “राईफ़ल गर्ल” और “ब्लैक शैडो” जैसी फ़िल्मों के संगीतकार हरबंस को संगीतकार पण्डित अमरनाथ के बेटे के तौर पर कहीं ज़्यादा जाना जाता था। हरबंस की तीन फ़िल्मों मैंने “शाद” के नाम से गीत लिखे थे। उधर पंजाबी फ़िल्मों का गीतकार होने की मेरी पहचान इतनी गहरी जड़ें जमाए हुए थी कि रवि के संगीत में साहिर लुधियानवी का लिखा फ़िल्म “प्यार का बंधन” का गीत “घोड़ा पिशौरी मेरा, तांगा लाहौरी मेरा” आकाशवाणी पर काफ़ी वक़्त तक सिर्फ इसलिए मेरे नाम से बजता रहा क्योंकि उसमें पंजाबी के अल्फ़ाज़ की भरमार थी। और शायद इसी वजह से रोशन के संगीत में फ़िल्म मधु (1959) के मेरे लिखे गीत “धानी चुनर मोरी हाए रे, जाने कहां उड़ी जाए रे” का श्रेय काफ़ी समय तक शैलेन्द्र को मिलता रहा।
मैंने चालीस पंजाबी फ़िल्मों में क़रीब साढ़े तीन सौ गीत लिखे होंगे। साथ ही कैप्टन शेरू, सरफ़रोश, तेरी तलाश में, पुरानी पहचान, ग़ुस्ताख़ी माफ़, गुनाह और कानून जैसी हिंदी फ़िल्मों में भी गीत लिखता रहा। लेकिन मुझे सही पहचान मिली 1970 में आयी फ़िल्म चेतना से। इस फ़िल्म में मेरा लिखा और मुकेश का गाया गीत “मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा” आज भी उतने ही चाव से सुना जाता है। उसके बाद मुझे मदन मोहन, जयदेव, ख़ैयाम, रवींद्र जैन, नौशाद, शंकर जयकिशन सहित उस दौर के सभी नामी संगीतकारों के साथ काम करने का मौक़ा मिला। “रस्मे उल्फत को निभाएं कैसे” (दिल की राहें), “कई सदियों से कई जन्मों से” (मिलाप), उल्फत में ज़माने की हर रस्म को ठुकराओ” (कॉलगर्ल), “तुम्हें देखती हूं तो लगता है ऐसे” (तुम्हारे लिए), “ये मुलाक़ात इक बहाना है” (ख़ानदान), “माना तेरी नज़र में तेरा प्यार हम नहीं” (आहिस्ता आहिस्ता), “चांदनी रात में हर बार तुम्हें देखा है” (दिले नादान), “तुम्हें हो न हो मुझको तो इतना यक़ीं है” (घरौंदा), “कदर तूने ना जानी” (नूरी), “न जाने क्या हुआ” और “प्यार का दर्द है” (दर्द), “चिट्ठिए” (हिना) और “मुमताज़ तुझे देखा” (ताजमहल) जैसे मेरे लिखे कई गीत अपने दौर में बेहद मशहूर हुए।
टी.वी. सीरियलों का दौर आया तो मुझे कई सीरियलों के शीर्षक गीत लिखने का मौक़ा भी मिला। इंतज़ार और सही, शिकवा, दरार, अधिकार, वारिस, कर्तव्य, अभिमान, मिलन, सुकन्या, अनकही, सवेरा, चुनौती, विरासत, आशियाना, बाज़ार, गृहदाह, श्रीकांत, मुजरिम हाज़िर है, अमानत, कैम्पस, किटी पार्टी, दहलीज़, मुल्क़, ये इश्क़ नहीं आसान, सरहदें, विक्रम वेताल, सवेरा और बिखरी आस निखरी प्रीत जैसे दूरदर्शन और निजी चैनलों के कई सीरियलों के शीर्षक गीत मैंने लिखे।
साल 2006 में आयी फ़िल्म यात्रा में मैंने ख़ैयाम के संगीत में एक गज़ल “साज़-ए-दिल नगमा-ए-जां” लिखी थी जिसे तलत अज़ीज़ ने गाया था। क़रीब 8 बरसों के बाद हाल ही में मैंने आने वाली फ़िल्म ‘सबका साईंबाबा’ के लिए एक भजन ‘लागी रे लगन’ लिखा, जिसे सुखविंदर सिंह ने गाया है और संगीतकार हैं आंचल तलसेरिया।
क़रीब साठ बरसों के करियर के दौरान मैंने तकरीबन सभी नामी-गिरामी संगीतकारों के साथ काम किया है। इस दौरान मैंने दो सौ से भी ज़्यादा फ़िल्मों में क़रीब बारह सौ गीत लिखे होंगे। बीते 24 फरवरी को 86 साल का हो चुका हूं। मेरे परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं, बड़ा और छोटा बेटा निजी क्षेत्र की कम्पनियों में मैनेजर हैं। सिर्फ़ मंझले बेटे राजन लायलपुरी ने ही सिनेमा को व्यवसाय के तौर पर चुना है और वो सिनेमैटोग्राफ़र होने के साथ-साथ एक लेखक भी हैं। पंजाबी फ़िल्म “वतनां तौं दूर” उन्हीं की कहानी पर बनी है।
आज भरेपूरे परिवार में ज़िंदगी शांति से ग़ुज़र रही है। पीछे मुड़कर देखता हूं तो उतार-चढ़ाव से भरे अपने सफर को मंज़िल पर पहुंचा देख मन को संतोष होता है और ख़ासतौर से पत्नी के प्रति मन श्रद्धा से भर उठता है जिन्होंने हर अच्छे-बुरे वक़्त में मेरा पूरा साथ दिया है।
नक्श साहब का निधन 22 जनवरी 2017 को 89 साल की उम्र में मुम्बई में हुआ|
आभार : बहुमूल्य मार्गदर्शन और सहायता के लिए हम श्री हरमंदिर सिंह ‘हमराज़’, श्री हरीश रघुवंशी और श्रीएस.एम.एम.औसजा के आभारी हैं।
अंग्रेज़ी अनुवाद के संपादन हेतु सुश्री अक्षर अपूर्वा के विशेष रूप से आभारी हैं।
हरदिलअज़ीज़ शायर नक़्श लायलपुरी के बारे में इतना विस्तार से पढ़ना अच्छा लगा। जानकारी का आभार!
ReplyDeleteबेहतरीन आलेख,शिशिरजी,हंमेशा की तरह!नक्शसाहब के बारे में सही एवं सभी जानकारी देने के लिये धन्यवाद।
ReplyDelete